4 बच्चे डूबे, 2 की मौत, 2 सकुशल निकले, घर जाकर बताया, फिर 2 बच्चों को निकाला

425
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

4 बच्चे डूबे, 2 की मौत, 2 सकुशल निकले, घर जाकर बताया, फिर 2 बच्चों को निकाला

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के चितरई ग्राम में आज 2 बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई जिन्हें खजुराहो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद राजनगर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार गांव के 4 बच्चे गवांव के बाहर जलाशय (बारिस में भरे पानी के बड़े स्थान पर) नहाने गए थे जिसमें से दो बच्चे 9 साल का हनी अनुरागी (पिता सोनू अनुरागी) और 10 साल का लवकुश अनुरागी (पिता गौरीशंकर अनुरागी) गांव के बाहर एक स्थल में पानी में डूब गए, जिसके चलते उन्हें वहां से निकाला गया और खजुराहो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उनके परिजन लेकर पहुंचे पर जब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जबकि 2 बच्चे सकुशल निकाल लिए गए जो सकुशन अपने घर पहुंच गए। उन्होंने जब गांव के लोगों को यह जानकारी दी तब कहीं जाकर लोग वहां पहुंचे और उन बच्चों को पानी से निकाला। घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।

घटना और मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया व खजुराहो नगर परिषद के अध्यक्ष पप्पू अवस्थी ने खजुराहो अस्पताल पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर सहयोग प्रदान करते हुए कहा कि परिजनों को शासन द्वारा निर्धारित आर्थिक सहायता भी दिलवाई जाएगी।

● *प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद ने किया ट्वीट..*

मामले में बच्चों की मौत मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और क्षेत्रीय सांसद बीडी शर्मा ने ट्वीट कर बच्चों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को सहायता राशि देने की बात कही है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि राजनगर विधानसभा के ग्राम चितरई में दो बच्चों के पानी में डूबने का शोक समाचार हृदय विदारक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकमय परिवार को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दें।