मंदसौर में फिर मिले 4 कोरोना पॉजिटिव – तीसरी लहर की दस्तक सभी क्षेत्रों में लापरवाही जारी

645
Corona Alert:

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जिले में कोरोना मरीज़ बुधवार की प्राप्त अंतिम रिपोर्ट में फिर मिले हैं । मात्र एकदिन आंकड़ा निरंक आया और बुधवार को 4 नए पॉजिटिव रोगी मिले हैं । एक्टिव मरीज़ 4 होगये हैं ।

जिला स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 898 जांच में 4 कोरोना रोगी मिले हैं । अबतक 9068 पॉजिटिव रोगियों में 8934 डिस्चार्ज हुए हैं । जिले में 130 मृत्यु रिकॉर्ड में दर्ज़ हुई है । तीन लाख से अधिक सेम्पलिंग टेस्टिंग की गई है ।
प्रथम लहर और द्वितीय लहर के बाद अब पुनः कोरोना पॉजिटिव मिलने से चिंता बढ़ी है परन्तु हर स्तर पर और हर क्षेत्र में लापरवाही और उदासीनता बदस्तूर जारी है ।

जिले में धारा 144 प्रभावशील है पर उसका पालन नहीं होरहा ।
प्रशासन , स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन एवं प्रोटोकॉल पालन की अपील की जारही है । माइक द्वारा सूचना भी दी जारही है परंतु लापरवाही उजागर है ।

Also Read: MP: कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए शासन ने जारी किए नए दिशा निर्देश, ACS होम ने समस्त कलेक्टरों को लिखा पत्र 

जिले में लगभग 98 प्रतिशत टीकाकरण होचुका है , शेष के लिये अभियान चल रहा है , वहीं किशोरावस्था के 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग का वेक्सिनेशन भी जिले भर में किया जारहा है ।