4% DA Announcement: MP के कर्मचारियों को दिवाली के पहले बढ़ेगा 4 परसेंट महंगाई भत्ता – कभी भी हो सकती है घोषणा
भोपाल: मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को दिवाली के पहले 4% महंगाई भत्ता बढ़ने की पूरी संभावना है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अब कभी भी इस आशय की घोषणा कर सकते हैं।
बता दें कि कर्मचारी संगठनों द्वारा केंद्र के समान 7% DA बढाने की लगातार मांग की जा रही है। हाल ही में छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित कई सरकारों ने 4 परसेंट और कहीं-कहीं केंद्र के समान महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर दिया है लेकिन मध्य प्रदेश सरकार इस संबंध में अभी भी विचार कर रही है।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की इस संबंध में मुख्य सचिव और वित्त विभाग के अधिकारियों से चर्चा हो चुकी है और अब कभी भी इस संबंध में अधिकृत घोषणा हो सकती है।