4 Days RSS Meeting in Indore: प्रांत, क्षेत्र के संपर्क और सह संपर्क प्रमुखों के कामकाज की हो रही समीक्षा, 180 पदाधिकारी शामिल

58

4 Days RSS Meeting in Indore: प्रांत, क्षेत्र के संपर्क और सह संपर्क प्रमुखों के कामकाज की हो रही समीक्षा, 180 पदाधिकारी शामिल

इंदौर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संपर्क विभाग का चार दिवसीय सत्र आज से इंदौर में शुरू हुआ। विभिन्न सत्रों के साथ ही प्रांत एवं क्षेत्र के संपर्क और सह संपर्क प्रमुखों के कामकाज की भी समीक्षा की जा रही है। साथ ही संघ की शाखाओं के विस्तार एवं लव जिहाद जैसे मुद्दों पर भी यहां पर चर्चा हो सकती है। इसमें देश भर से संघ के 180 के लगभग पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार चार दिन में यहां पर 20 सत्र होंगे। यह आयोजन इंदौर के एमआर 10 पर स्थित एक रिसोर्ट में हो रहा है। इस बैठक को लेकर संघ खासी गोपनीयता बरत रहा है।

बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार की शाम से ही संघ के पदाधिकारियों का इंदौर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। संपर्क विभाग की इन बैठकों में सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबोले, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल और राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख रामलाल भी शामिल हो रहे हैं।

संघ के 11 क्षेत्र व सभी प्रांत के संपर्क व सहसंपर्क प्रमुख के साथ ही राष्ट्रीय सहसंपर्क प्रमुख सुनील देशपांडे और रमेश पप्पाजी भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में संघ के अलग-अलग प्रांत और क्षेत्र के संपर्क और सह संपर्क प्रमुख अपने वर्षभर के कामकाज का विवरण देंगे। जिसके आधार पर वर्षभर के कार्यकाल की समीक्षा होगी। वहीं आगामी भी कार्ययोजना बनाई जाएगी। साथ ही संघ के विभिन्न प्रकल्प के माध्यम से किए जा रहे सेवा और अन्य गतिविधियों को लेकर जनमानस के विचार भी वरिष्ठ नेतृत्व के सामने रखे जाएंगे।

पावर पाइंट प्रजेंटेशन से रखेंगे अपनी बात

चार दिन चलने वाली बैठक में कई सत्र ऐसे भी होंगे, जिनमें प्रतिनिधि पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अपनी बात रखेंगे। संघ का संपर्क विभाग संघ और जनता के बीच संवाद की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। इसलिए इस विभाग की हर साल अलग-अलग शहरों में बैठक होती है। इस बार इस बैठक के लिए इंदौर को चुना गया।