4 Died Due To Drowning In The Pond: तालाब में डूबने से 4 की मौत 1 शव मिला,3 की तलाश जारी

2528

4 Died Due To Drowning In The Pond:तालाब में डूबने से 4 की मौत 1 शव मिला,3 की तलाश जारी

Ratlam।शहर से 5 किमी दूर ग्राम डेलनपुर के पास एक निजी स्कूल के पीछे बने तालाब में 4 लोगों के डूबने की खबर से शहर में सन्नाटा पसर गया,एक और होली का त्यौहार और इस खबर से शहर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही प्रशासन टीम सूचना मिलते ही मौके पर पंहुच गई।मिली सूचना के अनुसार तालाब में डूबने वालो में एक महिला जिसकी उम्र 19 वर्ष निवासी डेलनपुर है।इनके अलावा महिला का पति,महिला के 2 भाई डूबने वालों में शामिल है।कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी,पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी और ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना मौके पर पहुंच गए है।जानकारी अनुसार महिला के शव को निकाला जा चुका है। 3 अन्य के शव की तलाश जारी है।जिला प्रशासन की टीम के साथ क्षेत्र के रहवासी और ग्रामीणजन शव को निकालने में मदद कर रहे हैं।