बरगी बांध के 4 गेट बंद,अब 13 गेटों से छोड़ा जा रहा 1.66 लाख क्युसेक पानी

320

बरगी बांध के 4 गेट बंद,अब 13 गेटों से छोड़ा जा रहा 1.66 लाख क्युसेक पानी

 

जबलपुर – रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध में पानी की आवक कम होने से इसके चार गेट आज सोमवार की रात 8 बजे बंद कर दिये गये हैं और अब 13 गेटों से 1 लाख 66 हजार 510 क्युसेक (4715 क्युमेक) पानी की निकासी की जा रही है । बांध से पानी छोड़ने के लिये इन तेरह गेटों की औसत ऊंचाई ढाई मीटर रखी गई है । इसके पहले आज शाम 6 बजे बांध के 17 गेटों की औसत ऊंचाई 2.03 मीटर से 2.44 मीटर बढाकर पानी निकासी की मात्रा 1 लाख 77 हजार क्युसेक से 2 लाख 12 हजार 843 क्युसेक कर दी गई थी ।

कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के मुताबिक परियोजना प्रशासन द्वारा बांध के जलस्तर की निरंतर समीक्षा की जा रही है । पानी की आवक को देखते हुये बांध के गेटों से जल निकासी की मात्रा कभी भी घटाई या बढ़ाई जा सकती है । उन्होंने निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा के घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है ।

श्री सूरे ने बताया कि सोमवार की शाम 6 बजे बांध का जलस्तर 421.75 रिकार्ड किया गया था । यह रात 8 बजे यह घट कर 421.65 मीटर हो गया है । जबकि सुबह 10 बजे बांध का जल स्तर 421.90 मीटर दर्ज किया गया था । श्री सूरे ने बताया कि मंडला में बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में बारिश कम हो जाने की वजह से बांध के जलस्तर में कमी आई है । उन्होंने बताया कि रात 8 बजे बांध में पानी की आवक घटकर 4115 क्युमेक हो गई थी । जबकि सुबह 10 बजे इसमें 6 हजार 353 क्युमेक पानी प्रवेश कर रहा था ।