4 IAS Officers Kept in Waiting for Posting: CM ने पूर्व CM के PS सहित 4 IAS अधिकारियों को किया APO, जाने किसे बनाया अपना ओएसडी ?

1061
IAS Empanelment

4 IAS Officers Kept in Waiting for Posting:CM ने पूर्व CM के PS सहित 4 IAS अधिकारियों को किया APO, जाने किसे बनाया अपना ओएसडी ?

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका सहित 4 IAS अधिकारियों गौरव गोयल,आरती डोगरा एवं राजन विशाल को APO कर दिया है।

साथ ही CM शर्मा ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी योगेश श्रीवास्तव को अपना ओएसडी बनाया है।

IMG 20231216 WA0067 IMG 20231216 WA0066

 

मुख्यमंत्री शर्मा के निर्देश पर राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने शनिवार को तद्सम्बन्धित आदेश जारी किए।