4 IAS Officers Promoted: 2000 बैच के 4 IAS अधिकारी पदोन्नत, बने प्रमुख सचिव

2366
CG News
Shortage of IAS Officers

4 IAS Officers Promoted: 2000 बैच के 4 IAS अधिकारी पदोन्नत, बने प्रमुख सचिव

 

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2000 बैच के 4 IAS अधिकारियों को सचिव से प्रमुख सचिव वेतनमान में पदोन्नत किया है।

IMG 20240208 WA0064 1

ये अधिकारी हैं: शोभित जैन, विवेक कुमार पोरवाल, संदीप यादव और श्रीमती सोनाक्षी वायंगनकर।

इन सभी की पदस्थापना वही रखी गई है जो उनके सचिव के पद पर थी।