IAS Officers Shifted: 4 IAS अधिकारियों के तबादले 

112
CG News
Shortage of IAS Officers

IAS Officers Shifted: 4 IAS अधिकारियों के तबादले 

 

 

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने 4 IAS अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए।

 

अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;

 

2015 बैच के IAS हिमांशु खुराना, सीईओ, पीएमजीएसवाई और सचिव, सेवा का अधिकार आयोग को अपर सचिव, जलागम प्रबंधन निदेशालय और अपर निदेशक/परियोजना निदेशक, जलागम प्रबंधन विभाग, उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

नमामि बंसल (IAS:2017) , अपर सचिव, चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड, अपर सचिव, जलागम प्रबंधन निदेशालय और अपर निदेशक/परियोजना निदेशक, जलागम प्रबंधन विभाग को स्थानांतरित कर नगर आयुक्त, देहरादून नगर निगम के पद पर तैनात किया गया है।

2017 बैच के IAS अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य अपर सचिव, बाल विकास, महिला कल्याण; निदेशक, एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस); निदेशक, महिला कल्याण; एमडी, जेएमवीएन और निदेशक, खेल और युवा मामले को एमडी, जेएमवीएन के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

विशाल मिश्रा (IAS:2018) , नगर आयुक्त, हल्द्वानी नगर निगम को एमडी, जेएमवीएन और मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन के पद पर स्थानांतरित किया गया है।