विभागीय जांच में फंसे 4 इंस्पेक्टर हुए लाइन हाजिर

300

विभागीय जांच में फंसे 4 इंस्पेक्टर हुए लाइन हाजिर

भोपाल: राजधानी में शहर के चार थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इन निरीक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है और डीजीपी कैलाश मकवाणा ने दागी पुलिसकर्मियों को थानों से हटाने के निर्देश दिए थे इसीलिए यह कार्रवाई की गई है लेकिन इस सूची में तीन थाना प्रभारी ऐसे हैं जिन्हें थानों की कमान मिले कुछ महीने ही हुए। जबकि कुछ थाना प्रभारी ऐसे हैं जो सालों से इस थाने से उस थाने में पदस्थ हो रहे हैं, उनके खिलाफ पूर्व से जांच भी चल रही है लेकिन उनको कार्रवाई की जद में नहीं आया गया है।

IMG 20250715 WA0004

डीजीपी के आदेश जारी कर देने के बाद अन्य शहरों की भांति भोपाल में दागदार पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को कुंडली खंगाली जा रह है। अभी तक करीब चार दर्जन पुलिसकर्मी थानों से हटाए जा चुके हैं।

पुलिस आयुक्त ने एक और आदेश जारी कर छोला मंदिर थाना प्रभारी सुरेश चंद्र नागर, श्यामला हिल्स टीआई सुनील शर्मा, जहांगीराबाद टीआई आशुतोष उपाध्याय तथा टीटी नगर टीआई मान सिंह को लाइन भेज दिया। राहुल शर्मा, आशुतोष उपाध्याय तथा मान सिंह ऐसे टीआई हैं जिन्होंने अभी अपने थाने में एक साल भी नहीं गुजारा। उनके कार्यकाल में ऐसा कोई कारनामा भी उजागर नहीं हुआ कि उन्हें थानों से हटाने जैसी कार्रवाई की जाए। वहीं दूसरी सबसे कुछ थाना प्रभारियों पर कार्रवाई न होने से वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधिकारियों की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी के खिलाफ उनकी भिंड पदस्थापना के समय की जांच लंबित है। इसके अलावा प्रॉपर्टी डीलर को अगवार कर करोड़ो की फिरौती मांगने के मामले में कोलार पुलिस की अक्षमता सामने आई थी। जिसके कारण जांच कमला नगर पुलिस को सौैंपनी पड़ी थी। इसी तरह बैरागड़ थाना प्रभारी अशोक गौतम का तबादला न होने पर भी अचरज जताया जा रहा है।