
4 IPS Officers Transferred: पुलिस महानिदेशक सीआईडी से DGP अभियोजन
रघुवीर लाल बने कानपुर के नए पुलिस आयुक्त, बिनोद कुमार सिंह और तरुण गाबा को मिला अतिरिक्त कार्यभार
कानपुर: सोमवार को चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। तबादलों के क्रम में कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में नए पुलिस आयुक्त की तैनाती कर दी गई है। जबकि सीनियर आईपीएस बिनोद कुमार सिंह को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
1992 बैच के आईपीएस अधिकारी दिपेश जुनेजा को पुलिस महानिदेशक अभियोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस दिपेश जुनेजा मौजूदा समय में पुलिस महानिदेशक अभियोजन के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक सीआईडी यूपी लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
इसी तरह 1994 बैच के आईपीएस बिनोद कुमार सिंह को पुलिस महानिदेशक सीआईडी के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिनोद कुमार सिंह मौजूदा समय में पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम यूपी लखनऊ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
तबादलों के क्रम में 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी रघुवीर लाल को कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। रघुवीर लाल मौजूदा समय में अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
इसके साथ ही 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी तरुण गाबा का भी तबादला कर दिया गया है। तरुण बाबा को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। तरुण गाबा इस समय पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।





