आकाशीय बिजली से एक दिन में 4 की मौत, 6 घायल

309
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

आकाशीय बिजली से एक दिन में 4 की मौत, 6 घायल

छतरपुर: छतरपुर में हुई भारी वर्षा के बीच बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत और 6 लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है। जिले के दूरस्थ अंचल बक्स्वाहा क्षेत्र में शनिवार की शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई तो वहीं 4 मजदूर बुरी तरह झुलस गए।
इसी तरह छतरपुर से सटे बगौता में भी बिजली के कहर ने एक 61 साल के वृद्ध की जान ले ली। मृतक जिला अस्पताल में वार्ड ब्यॉय के पद पर पदस्थ था जिसके रिटायरर्मेंट के कुछ ही महीने शेष बचे हुए थे।

तो वहीं ग्राम छिरावल में एक 20 वर्षीय युवा किसान की जान चली गई। जिले में शाम के समय हुई मामूली बारिश के बीच आकाशीय बिजली के कहर ने 4 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है।

●यहां 2 की मौत 4 घायल..

बक्स्वाहा थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने बताया कि शनिवार को शाम करीब 4 बजे वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र कछार में पौधारोपण कराया जा रहा था। इसी पौधारोपण के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गयी जिससे पौधे रोपित कर रहे 25 वर्षीय बाबू लोधी एवं 25 वर्षीय गुड्डू यादव जो कि निवासी ग्राम पाली के रहने वाले हैं,बुरी तरह से झुलस गए। इनके अलावा 4 अन्य मजदूरों लीलाधर यादव दमोह, धर्मेन्द्र अहिरवार, भरत यादव, भगवानदास यादव ग्राम पाली भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। सभी घायलों को जब अस्पताल लाया गया तो यहां बाबू लोधी और गुड्डू यादव ने दम तोड़ दिया जबकि चार अन्य मजदूरों का इलाज किया जा रहा है।

● ईंट बचाने के चक्कर में वार्ड ब्यॉय की मौत..

जिला मुख्यालय से सटे ग्राम बगौता में रहने वाले 61 वर्षीय छिकोड़ी रैकवार जिला अस्पताल में वार्ड ब्यॉय के पद पर पदस्थ हैं। शनिवार को वे ड्यूटी के बाद अपने गांव बगौता में मौजूद थे। शाम करीब 6 बजे यहां अचानक बारिश होने लगी तो वे खेत पर लगे ईंट के भट्टे को बारिश से बचाने के लिए उस पर पॉलीथिन डालने चले गए। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गयी जिसके चलते छिकोड़ी रैकवार इसकी चपेट में आ गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। मृतक छिकोड़ी के दो पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं जिनका जिला अस्पताल में रो रो कर बुरा हाल था।

● 20 साल का नौजवान हुआ मौत का शिकार..

आकाशीय बिजली गिरने का एक और दर्दनाक मामला सटई थाना क्षेत्र के ग्राम छिरावल से सामने आया। यहां परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उठा रहे एक 20 वर्षीय नौजवान की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मिजाजीलाल यादव निवासी छिरावल का 20 वर्षीय पुत्र छोटू अपने दो भाई, एक बहिन और परिवार के भरण-पोषण के लिए गांव के ही रहने वाले आशीष गोस्वामी के खेत पर काम करता था। शनिवार को शाम करीब 6 बजे जब बारिश हुई तो वह खेत में मौजूद भैसों को हांककर वापस लाने के लिए खेत में गया। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर जाने के कारण वह इसकी चपेट में आ गया। हादसे की खबर लगते ही आशीष गोस्वामी मौके पर पहुंचे और अपनी कार से छोटू को जिला अस्पताल की ओर लेकर भागे, परा चौकी के समीप 108 एंबुलेंस भी मिल गई जिससे जिला अस्पताल की ओर मरीज को लाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बची। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया।

● बिजली गिरने से महिला का बढ़ गया बीपी..

आकाशीय बिजली गिर जाने के कारण एक महिला की तबियत खराब हो गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड से सामने आया है। यहां रहने वाली विनीता पत्नि भाईचरण अहिरवार शनिवार को घर के बाहर बैठी थीं तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गयी। इस हादसे को नजदीक से देखने के कारण विनीता बेहोश हो गईं। उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया जिसके कारण परिवार उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचा यहां उनका उपचार चल रहा है।