मोहर्रम के जुलूस में 4 बड़े हादसे, कहीं बिजली के तारों से टकराए ताजिया तो कहीं हुआ पथराव; 8 की मौत

1225

मोहर्रम के जुलूस में 4 बड़े हादसे, कहीं बिजली के तारों से टकराए ताजिया तो कहीं हुआ पथराव; 8 की मौत

मोहर्रमपर देशभर में शनिवार को इमाम हुसैन की शहादत की याद में ताजिया जुलूस निकाले गए. इस बीच झारखंड के बोकारो में और यूपी के अमरोहा में ताजिया बिजली के तारों से टकरा गया, जिसकी वजह से दर्दनाक हादसा हो गया.

वहीं, ऐसे हादसे कई अन्य जगह भी हुई हैं, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा दिल्ली के नागलोई में जुलूस विसर्जन के दौरान पथराव देखने को मिला है, जिसके बाद पुलिस और भीड़ के बीच झड़प हुई है.

दरअसल, मोहर्रमइस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है. इस महीने के 10वें दिन को यौम-ए-आशूरा कहा जाता है. इस दिन मुसलमान मातम मनाते हैं और पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हैं. पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने हजरत इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि दी. मोहर्रम पर निकाले जाने वाले जुलूस के लिए राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

जम्मू-कश्मीर से एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर में मोहर्रम जुलूस में शामिल हुए. ऐसा पिछले 35 सालों के बाद हुआ है, जब कोई राज्य का मुखिया जुलूस में शामिल हुआ हो.

दिल्ली में ताजिया निकालते समय पथराव

दिल्ली के नांगलोई में ताजिया निकालने के समय पथराव किया गया है. दरअसल, जुलूस में शामिल लोग ताजिया को सूरजमल स्टेडियम के अंदर भी जाले ना चाहते थे, लेकिन स्टेडियम का गेट बंद था और पुलिस जुलूस में शामिल लोगों को अंदर जाने से मना कर रही थी इसी बात पर जुलूस में शामिल लोग भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया. पुलिस का कहना है कि हालात सामान्य हैं.

बोकारो में दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत

झारखंड के बोकारो जिले में दर्दनाक हुआ. खेतको गांव में मोहर्रम का जुलूस निकालने की तैयारी के समय ताजिया हाईटेंशन लाइन से टच हो गया, जिससे मौके पर मौजूद चार लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी घायलों का उपचार चल रहा है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हादसे पर गहरा दुख जताया है.

राजकोट में ताजिया बिजली के तार से टकराया, 2 लोगों की मौत

गुजरात के राजकोट में भी बोकारो की तरह हादसा हुआ. जुलूस के दौरान ताजिया 22 किलोवाट के तार से टच हो गया, जिसके बाद दो लोगों की मौत हो गई. 22 लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना धोराजी शहर के रसुल पारा इलाके की है. मृतकों की पहचान कर ली गई.

बरेली: मोहर्रम पर पुलिस अलर्ट, कांवड़ यात्रा में बवाल से लिया सबक

यूपी में हाईटेंशन तार से ताजिया टकराया, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जुलूस में भाग लेने वाला एक युवक हाई-टेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे वह झुलस गया और ‘ताजिया’ में भी आग लग गई. घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. कहा गया कि ये हादसा बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ. वहीं, अमरोहा में भी ताजिया हाई टेंशन लाइन से टकराया. हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना थाना डिडौली के गांव पतई खालसा की है.