

4 New Vande Bharat : माता वैष्णो देवी से श्रीनगर के लिए 4 नई वंदे भारत ट्रेन चलेगी!
New Delhi : वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब रेलवे ने नई सहूलियत की घोषणा की। रेलवे ने कश्मीर घाटी के लिए एक साथ 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की। इन ट्रेनों का परिचालन श्री माता वैष्णो देवी (कटरा) स्टेशन से श्रीनगर के लिए होगा। चिनाब पुल का उद्घाटन करने 6 जून को कश्मीर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद श्रीनगर से कटरा की 7-8 घंटे की दूरी मात्र 3 घंटे में पूरी होगी।
6 जून को मोदी अंजी और चिनाब पुल का उद्घाटन भी करेंगे। इसी दिन पीएम मोदी इस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से न सिर्फ जम्मू और कश्मीर की भौगोलिक दूरी कम होगी बल्कि बड़ी संख्या में पर्यटकों को भी लाभ होगा।
दो अप और दो डाउन ट्रेनें चलेंगी
26401 वंदे भारत एक्सप्रेस श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से सुबह 8:10 पर चलेगी और 11:10 पर श्रीनगर पहुंचेगी। 26403 श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से दोपहर 2:55 चलेगी और बनिहाल होते हुए शाम को 6:00 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। 26402 वंदे भारत जम्मू-तवी एक्सप्रेस दोपहर 2 बजे श्रीनगर से चलेगी और शाम 5:05 पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। 26404 जम्मू तवी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन सुबह 8:00 बजे श्रीनगर स्टेशन से चलेगी, 9:02 पर बनिहाल स्टेशन पहुंचेगी और 11:05 पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी।
कुल मिलाकर दो अप और दो डाउन में वंदे भारत ट्रेन चलेगी। फिलहाल चारों वंदे भारत ट्रेन का परिचालन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर के बीच ही किया जाएगा। दरअसल जम्मू तवी रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट का कार्य चल रहा है. जम्मू तवी स्टेशन का अमृत स्टेशन के तहत पुनर्विकास किया जा रहा है। अहम बात यह है कि अभी सड़क मार्ग से कटरा से श्रीनगर के बीच की दूरी 7 से 8 घंटे में तय होती है। लेकिन, वंदे भारत ट्रेन चलने से यह दूरी मात्र तीन घटे 5 मिनट में पूरी हो जाएगी।