3 IAS सहित 4 अधिकारियों को केंद्र में मिली नई जिम्मेदारी, देखें DoPT द्वारा जारी आदेश

405
IAS Transfer

3 IAS सहित 4 अधिकारियों को केंद्र में मिली नई जिम्मेदारी, देखें DoPT द्वारा जारी आदेश

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 3 IAS सहित 4 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है।

DoPT द्वारा जारी आदेश के अनुसार

2009 बैच के IRS अधिकारी विनय शील गौतम को राजस्व विभाग द्वारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अनुशंसित करते हुए उन्हें केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत सहकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने भूपिंदर कुमार, IAS (AGMUT:2011) को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, दिल्ली में निदेशक नियुक्त किया है।

देबाश्री मुखर्जी, IAS (AGMUT:1991) को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

सुभाष चंद्र लाल दास, IAS (AGMUT:1992) के अवकाश पर रहने के दौरान, वह 8 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक यह कार्यभार संभालेंगी।

IMG 20251110 WA0044

IMG 20251110 WA0043