4 People Burnt Alive: कार में लगी आग,4 लोग जिंदा जले

476

4 People Burnt Alive: कार में लगी आग,4 लोग जिंदा जले

 

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दर्दनाक ख़बर सामने आ रही है। यहां

गंगा स्नान करने जा रहे 4 लोग जिंदा जल गए।चलती कार में आग लगने से यह हादसा हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार शव पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।

 

घटना रविवार रात मेरठ के गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर हुई

चलती कार में अचानक आग लग गई। फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी गई। लेकिन जब तक दमकलकर्मी मौके पर पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी !!