देहदान के लिए स्वेच्छा से 4 लोगों ने भरा संकल्प पत्र! 

723

देहदान के लिए स्वेच्छा से 4 लोगों ने भरा संकल्प पत्र! 

 

Ratlam : मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शहर के 4 शिक्षकों ने अपने जीवन के अंतिम समय आने पर स्वेच्छा से संकल्प पत्र भरते हुए अपनी देह को दुसरे जरूरतमंदों के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने अपने परिजनों से इस बारे में जिक्र करते हुए स्वर्गवास होने पर अग्निदाह नहीं करते हुए मानव सेवा को समर्पित करने की इच्छा जताई। संकल्प पत्र रतलाम के मेडिकल कॉलेज डीन जितेन्द्र गुप्ता को समाजसेवी गोविन्द काकानी के माध्यम से सौंपे।

यह चारों शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं पहले शिक्षक सुरेंद्र कुमार तिवारी निवासी स्टेशन रोड, सुरेंद्र कुमार छाजेड़ निवासी पत्रकार कॉलोनी, शरदचंद्र कानडे निवासी सनसिटी एवं श्रीमती आशा सैनी हैं।

मौके पर मानव संरचना विभाग अध्यक्ष राजेंद्र सिंगरोले, अस्पताल अधीक्षक प्रदीप मिश्रा, माइक्रोबायोलॉजी विभाग अध्यक्ष प्रफुल्ल सोनगरा उपस्थिति थे। इस पुनीत कार्य के लिए मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता ने देहदान करने वाले चारों लोगों के साथ परिवारजनों का हृदय से आभार मानते हुए धन्यवाद दिया।