शराब कारोबारी पर 4 शूटरों ने की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में 1 ढेर!

देपालपुर से आए शूटरों ने की फायरिंग!

1985

शराब कारोबारी पर 4 शूटरों ने की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में 1 ढेर!

Neemuch : शहर के विजय टॉकीज लॉयन पार्क मार्ग पर रविवार शाम को शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी व शराब कारोबारी अशोक अरोरा पर कार से आए 2 हमलावरों ने फायरिंग की। इसमें उनका चालक घायल हो गया। वहीं अरोरा के अंगरक्षक ने जवाबी फायर में एक हमलावर को ढेर कर दिया, दूसरा मौके से भाग गया। शराब कारोबारी अशोक अरोरा सुरक्षित हैं। वहीं मरने वाला कुख्यात शूटर बाबू फकीर बताया जा रहा हैं। दूसरा हमलावर मौके पर ही अपनी कार छोड़कर फरार हो गया। इसी बीच अरेरा के सुरक्षा कर्मचारियों ने भी क्रास फायरिंग की इसमें देपालपुर इंदौर का शूटर बाबू फकीर घायल हो गया, 3 अन्य शूटर मौके से भाग गए। घायल शूटर को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। अरेरा के हाथ पर मामूली से चोट आई व 1 सुरक्षा कर्मी घायल हो गया।

बता दें कि घटना में दर्जन भर से अधिक फायरिंग हुई हैं, मृतक के पास पिस्टल भी पड़ी हुई दिखी। फायरिंग के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई थी।

घटना में दर्जन भर से अधिक फायर हुए हैं, मृतक के पास पिस्टल भी पड़ी हुई दिखी। अरेरा पहली बार में बचे तो हमलावर ने दूसरी गोली चलाई, जिससे अरोरा का चालक घायल हो गया। इधर गनमैन द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक हमलावर की मौत हो गई। वहीं दूसरा मौके से भाग गया। मारा गया हमलावर कुख्यात शूटर बाबू फकीर बताया जा रहा है अभी पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की हैं। बाबू फकीर मंदसौर के शराब व्यवसायी अनिल त्रिवेदी की हत्या में भी आरोपित था और कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा हैं।