

4 Youth Trapped in River: 4 युवक नदी में फंसे
छतरपुर: जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलैया में धसान नदी में मछली पकड़ने गए दो युवक बीच नदी में फसे है। उन्हें बचाने गए दो और युवक बीच नदी में फंस गए।
Video Player
00:00
00:00
बता दें कि छतरपुर जिले में कल रात से हो रही लगातार बारिश से नदियों का जल स्तर बड़ा हुआ है। स्थानीय पुलिस मौके पर है।
सूत्रों की माने तो कलेक्टर पार्थ जायसवाल और छतरपुर एसपी अगम जैन मौके पर पहुंचने वाले हैं।