40 Congress Leaders Joined BJP: छिंदवाड़ा के पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों सहित 40 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा

355

40 Congress Leaders Joined BJP: छिंदवाड़ा के पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों सहित 40 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा

 

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष बुधवार को चौरई विधानसभा के पूर्व विधायक और प्रदेश महासचिव श्री चौधरी गंभीर सिंह, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष श्री चंद चौरिया, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री सतीश मिश्रा, हर्रई जनपद अध्यक्ष श्रीमति कंचना उइके, चौरई नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका श्री अर्जुन रघुवंशी, हर्रई जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती रिति उइके, तामिया जनपद अध्यक्ष श्रीमती तुलसी परतेती सहित 40 से अधिक कांग्रेस के जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ नेतागणों ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।

IMG 20240313 WA0022

इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री ऐदल सिंह कंसाना, पार्टी के प्रदेश प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्री विवेक बंटी साहू एवं श्रीमती मोनिका बट्टी उपस्थित रहे।