आय, स्थानीय निवासी, जाति और EWS प्रमाण-पत्र बनवाने में खर्च करने होंगे 40 रुपए

53

आय, स्थानीय निवासी, जाति और EWS प्रमाण-पत्र बनवाने में खर्च करने होंगे 40 रुपए

 

भोपाल। राजधानी के चार लोक सेवा केंद्र में आम जनता के काम आसानी और सुविधा से किए जा रहे हैं। आम जनता से ज्यादा पैसे न वसूले जाएं, इसके लिए लोकसेवा गारंटी केंद्र में आम आदमी की सेवाओं के तहत रेट बोर्ड पर चस्पा किए गए हैं। इससे कोई भी व्यक्ति दलालों के चक्कर में आकर ज्यादा रुपए नहीं देगा।

प्रबंधन के अनुसार आय प्रमाण पत्र के 40 रुपए, स्थानीय निवासी के 40 रुपए, जाति प्रमाण पत्र 40 रुपए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के 40 रुपए, मजदूरी डायरी 55 रुपए, नामांतरण 140, आरसीएमएस सर्विसेस 140 रुपए, आधार कार्ड 50 से लेकर 100 रुपए में बनवा सकते हैं। जबकि आयुष्मान कार्ड 30 रुपए में, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जन्म के दस वर्ष के बाद 40 रुपए, जन्म से दस वर्ष से कम पर 41 रुपए की फीस लगेगी। इसी प्रकार मृत्यु प्रमाण पत्र के मामले में 10 वर्ष के बाद 40 रुपए और मृत्यु के दस वर्ष से कम पर 41 रुपए लगेंगे।