भोपाल. मध्यप्रदेश भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) में पंजीयन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। रेरा की स्थापना के बाद से 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक 558 आवेदन पंजीयन के लिये प्राप्त हुए हैं। यह गत वर्ष की तुलना में लगभग 131 प्रतिशत अधिक हैं। कोविड-19 के बावजूद गत 4 वर्षों की तुलना में वित्तीय वर्ष 2021-22 में सर्वाधिक 418 पंजीयन आवेदन-पत्र स्वीकृत किये गये हैं।
प्राधिकरण के सचिव श्री नीरज दुबे ने जानकारी दी है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 482 पंजीयन आवेदनों का निराकरण किया गया है। इनमें से 418 स्वीकृत किये गये हैं तथा 64 आवेदन-पत्र अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत नहीं पाये जाने से अस्वीकृत किये गये हैं अथवा वापस ले लिये गये हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 218 परियोजना पंजीयन के आवेदन-पत्र स्वीकृत किये गये थे।
उन्होंने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में कई छोटे जिलों से भी परियोजना पंजीयन के लिये आवेदन-पत्र प्राप्त हुए थे। झाबुआ, राजगढ़, नरसिंहपुर, विदिशा, बड़वानी, रायसेन, शहडोल, बुरहानपुर एवं सिवनी जिले में परियोजना पंजीयन के आवेदन स्वीकार किये गये। प्राधिकरण द्वारा परियोजना आवेदन के शीघ्र निराकरण के लिये आवश्यक दस्तावेज एकसाथ प्रस्तुत करने की अपेक्षा कॉलोनाइजर्स से की गई है।