Chhatarpur News: निकाह सम्मेलन में 43 जोड़ों ने किया निकाह कुबूल

ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी का 13वां निकाह सम्मेलन..

970

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी द्वारा आयोजित 13वें निकाह सम्मेलन में 43 गरीब कन्याओं के घर बस गए। जिन्हें शादियों में मिलने वाला सारा दान-दहेज का सामान दिया गया।

सम्मेलन में कमेटी के सदर वकील अहमद, सचिव अनीस खान ने बताया कि कमेटी द्वारा हर साल गरीब लड़कियों की शादी के लिए सम्मेलन आयोजित होता है लेकिन कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से सम्मेलन नहीं हो सका।

WhatsApp Image 2022 05 23 at 1.45.22 PM

रविवार को सुबह से शुरू हुए सम्मेलन में 43 जोड़ों का निकाह कराया गया। इसमें एक मूक बधिर जोड़े का निकाह हुआ जबकि एक दिव्यांग दूल्हे ने भी निकाह किया।

●यह रहे मौजूद..

निकाह कार्यक्रम में कलेक्टर संदीप जीआर, डीआईजी विवेक राज सिंह, एसपी सचिन शर्मा, सहित अन्य अतिथियों, समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों ने शादीशुदा जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

●DIG ने की तारीफ बोले सम्मेलन हमेशा करते रहें..

छतरपुर DIG विवेकराज सिंह ने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के सम्मेलन हमेशा करते रहें ताकि गरीब लड़कियों की शादी धूमधाम से होती रहे।

कलेक्टर ने कहा कि ऐसे पुनीत कार्य कराने के लिए कमेटी वधाई के पात्र है। समाज के लोगों ने ऐसे कार्यक्रम कराने के लिए आगे आना चाहिए।

●SP बोले यही असली और सच्ची सेवा..

छतरपुर SP सचिन शर्मा ने कहा कि विवाह जीवन के लिए महत्वपूर्ण होता है। ईश्वर जोडिय़ां बनाकर भेजता है। शानदार तरीके से सम्मेलन करना पुनीत कार्य है। यही असली और सच्ची सेवा है।

●दिया गया गृहस्थी का सामान..

शादी संपन्न होने पर सभी जोड़ों को नई गृहस्थी के लिए फ्रिज, कूलर, सिलाई मशीन, गैस चूल्हा और सिलेंडर, अलमारी, डबल बेड, कुर्सी टेबिल, टंकी, 51 बर्तनों का डिनर सैट, चांदी की झुमकी और नाक की कील सहित अन्य सामान उपहार में भेंट किया गया।