47-year-old Shilpa Shetty- ब्रालेट ड्रेस में अवॉर्ड शो में पहुंचीं, लोग बोले-‘ये पागल हो गई ‘

946

47-year-old Shilpa Shetty- ब्रालेट ड्रेस में अवॉर्ड शो में पहुंचीं, लोग बोले-‘ये पागल हो गई ‘

शिल्पा शेट्‌टी (Shilpa Shetty) 47 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती का जलवा आज भी बरकरार हैं। हाल ही में शिल्पा एक अवॉर्ड्स शो में पहुंचीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

यह तस्वीरें बिग इम्पैक्ट अवॉर्ड्स की है, जो शुक्रवार को मुंबई में हुआ था। इस मौके पर 47 साल की शिल्पा ब्रालेट व्हाइट कलर का पेंटसूट पहनकर पहुंचीं। कुछ लोग उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Shilpa Shetty Oops Moment in big impact award event wore white braless transparent white pant suit mkph | Shilpa Shetty Oops Moment: बिना ब्रा के ट्रांसपैरेंट ड्रेस पहन बुरी तरह से ट्रोल

शिल्पा (Shilpa Shetty) ने बिंदास अंदाज में फोटो क्लिक कराई और मुस्कुराते हुए पैपराजी को फ्लाइंग किस दिए। उनके फैंस को उनका यह अंदाज खूब भा रहा है। लेकिन कई इंटरनेट यूजर्स उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, ‘बिना ब्रा अवॉर्ड फक्शन रखा है क्या?’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘ऐसे कपड़े पहनकर शिल्पा शेट्‌टी जी को अपना नहीं चाहिए था। आजकल पता नहीं क्या हो रहा है बॉलीवुड में सब ना आपको जिंदा रखने के लिए पता नहीं ये सब क्यों कर रहे हैं।’

Malaika Arora और Shilpa Shetty का The Big Impact Awards में दिखा ग्लैमरस अवतार | Lehren TV - YouTube

एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, ‘ ये पागल हो गई शायद बुढ़ऊ।’ एक यूजर ने लिखा, ‘उर्फी जावेद का रिकॉर्ड फेमस होने के लिए। लोग क्या-क्या करते हैं? छी।’ एक यूजर का कमेंट है, ‘इसके अंदर ना पहले कुछ था ना अब है। सिर्फ राजकुंद्रा का पैसा आने से किस्मत संवर गई।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘उर्फी का इम्पैक्ट है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ये भी उर्फी बन रही है।’

शिल्पा शेट्टी की अक्सर होती है चर्चा | Shilpa Shetty ने पहन ली डीपनेक ड्रेस, आउटफिट देख लोग बोले- 'उर्फी जावेद का रिकॉर्ड तोड़ दिया' Photogallery at ...

शिल्पा शेट्‌टी (Shilpa Shetty) कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिसेप्शन में थाई हाई स्लिट साड़ी पहनने की वजह से चर्चा में रही थीं। बताया जा रहा है कि उनकी यह साड़ी लगभग 1.25 लाख रुपए की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार शिल्पा फिल्म ‘निकम्मा’ में नजर आई थीं। अब उन्हें अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में दिखा जाएगा।

अवॉर्ड शो में ब्रालेस होकर पहुंचीं शिल्पा, कातिल अदाओं से लूटी महफिल | Shilpa Shetty Arrived Braless In The Award Show Looted The Party With Her Killer Style – TV9 Bharatvarsh

zeenat Aman: क्यों नहीं चलतीं ज्यादातर स्टार्स की शादियां? जीनत अमान ने बताया आम आदमी से कैसे अलग होती है जिंदगी