
मर्सिडीज कार दिलाने के नाम पर 48 लाख रुपये की ठगी: आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर। मर्सिडीज कार दिलाने के नाम पर 48 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जैद जाफर खान, निवासी कांदिवली (ईस्ट), मुंबई के रूप में हुई है। मामले का एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
प्रार्थी डॉ. अभिजीत जैन निवासीचोपड़ापारा, अंबिकापुर ने 29 जुलाई 2024 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि साथी डॉक्टर के माध्यम से उनकी पहचान जैद जाफर खान से हुई, जो पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री करता है। प्रार्थी ने आरोपी से 48 लाख रुपये में एक मर्सिडीज कार का सौदा तय किया था।
आरोपी ने पहले किस्त में 14.50 लाख रुपये लिए और दस्तावेजी काम का बहाना बनाकर दूसरी कार भेज दी।इसके बाद ड्राइवर के माध्यम से 17.50 लाख रुपये नगद और लिए गए।आरोपी ने फिर खाते में 11 लाख रुपये जमा कराने को कहा।





