हत्या के फरार 2 आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम

634
Badwani MP: कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या, फिर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

हत्या के फरार 2 आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम

Ratlam : रतलाम पुलिस ने हत्या के फरार 2 आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। रतलाम में 19 जून की रात शहर के चांदनी चौक स्थित सराफा बाजार में चाट ठेला लगाने वाले व्यवसायी से फ्री में चाट खाने को लेकर गुण्डागर्दी करते हुए मार-पीट की गई थी। मारपीट में चाट ठेला व्यवसायी का बेटा यश और उसके पिता ईश्वरलाल कसेरा गंभीर रूप से घायल हुए थे और उपचार के दौरान ईश्वरलाल की मौत हो गई थी। इस पर शहर के थाना माणकचौक में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 302/2023 धारा 327, 294, 323, 506, 34 में अपराध दर्ज किया था।

पुलिस ने फरियादी की मौत हो जाने पर धारा में इजाफा करते हुए 325, 307, 302, 120बी भादवि में आरोपी देवेश राठौड़, दादू राठौड़ व सोनू सहित दो अन्य पर प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी देवेश उर्फ दादू, सोनू उर्फ सुनील, देवेश उर्फ छोटू, लक्की उर्फ काना एवं शिवम परमार को गिरफ्तार किया था।

तथा आरोपी विराज सोनी एवं लक्की शर्मा जिनकी गिरफ्तारी नहीं होने पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपी 1 लक्की उर्फ कान्हा पिता हरीश शर्मा निवासी 11 कल्याण नगर रतलाम, 2 विराज सोनी पिता हेमन्त कुमार सोनी 62 कल्याण नगर की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को प्रति आरोपी 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।