
5.6 Lakh Looted on the Way : अनाज व्यापारी को रास्ते में रोका, ₹5.6 लाख लूट लिए!
Alirajpur : जिले के बोरी थाना क्षेत्र में एक अनाज व्यापारी को दिनदहाड़े लूट लिया गया। बुधवार सुबह तीन बाइक पर सवार 8-9 बदमाशों ने व्यापारी की गाड़ी को स्पीड ब्रेकर पर रुकते ही घेर लिया और उस पर पत्थरों से हमला कर 5 लाख 60 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना बोरी से करीब दो किमी दूर रतनपुरा में घटी।
अनाज व्यापारी जगदीश पिता हीरालाल राठौड़, निवासी राणापुर, बोलेरो पिकअप से बोरी बाजार के लिए जा रहे थे। जब वे रतनपुरा में एक स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी की गति धीमी कर रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने व्यापारी पर पत्थरों से हमला किया और 5 लाख 60 हजार रुपये लूटकर उसी रास्ते से वापस भाग गए, जिस रास्ते से आए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मामले में एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य स्रोतों की मदद से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले और रैकी करने वाले अलग-अलग समूह में थे।





