5 Crore’s Gold Silver Jewellery Theft: ज्वेलर्स शॉप से 5 करोड़ के सोना चांदी जेवरात की चोरी, मचा हड़कंप 

2686
Alert of The Servant

5 Crore’s Gold Silver Jewellery Theft: ज्वेलर्स शॉप से 5 करोड़ के सोना चांदी जेवरात की चोरी, मचा हड़कंप 

 

Ratlam : जिले के जावरा में बजाज खाना स्थित कोठारी ज्वेलर्स पर बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दे डाला।चोर दुकान के पीछे के रास्ते से आए और दुकान में रखी करोड़ों की सोने चांदी की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने 4 से 5 किलो सोना और 3 से 4 क्विंटल चांदी पर हाथ साफ कर दिया।चोरी अनुमानित 5 करोड़ से अधिक की हैं।बता दें कि यह चोरी प्रकाश चन्द्र पिता पारसमल कोठारी के यहां हुई हैं,जो सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष तथा व्यापारी महासंघ अध्यक्ष भी हैं और जावरा में सीसीटीवी कैमरे इन्हीं की पहल और जनसहयोग से स्थापित किए गए हैं।

 

बता दें कि कोठारी के यहां मकान निर्माण का कार्य चल रहा है।माना जा रहा है कि पीछे के रास्ते से चोरों ने दुकान में प्रवेश किया तथा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर खोलकर भी ले गए।रतलाम से सीएसपी व पुलिस अमला मौके पर पहुंचे हैं और पड़ताल में लगे हैं।