Vaishno Devi से लौट रहे राजस्थान के 5 दोस्त लैंडस्लाइड में फंसे, तेज बहाव में 3 बहे!

603
Vaishno Devi

Vaishno Devi से लौट रहे राजस्थान के 5 दोस्त लैंडस्लाइड में फंसे, तेज बहाव में 3 बहे

धौलपुर: जम्मू के किशनपुर-डोमेल रोड पर गरनई लोटा के पास मंगलवार को हुए लैंडस्लाइड ने धौलपुर के पांच परिवारों को नींद उड़ा दी है। यहां से 5 युवक मां वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे। कटरा से जम्मू लौटते समय हादसे में तेज पानी के बहाव में पांच युवक फंस गए, जिनमें से तीन अब तक लापता हैं। दो युवक तैरकर एक पेड़ का सहारा लेकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।इस हादसे में धौलपुर के यश पुत्र शशिकांत गर्ग, प्रांशु पुत्र सुनील मित्तल और शिव बंसल पुत्र विनोद बंसल लापता हैं। वहीं, आदित्य पुत्र हरिओम परमार और दीपक पुत्र विष्णु मित्तल सुरक्षित हैं।

अटल पथ पर भीड़ ने गाड़ियों में लगायी आग,हमला हुआ तो पुलिस ने की हवाई फायरिंग,जानिये क्या है मामला ?