5 IPS Officers Empanelled for IG post at Cenre: 5 IPS अधिकारी IG और IG समान पद के लिए एंपेनल्ड

682

5 IPS Officers Empanelled for IG post at Cenre: 5 IPS अधिकारी IG और IG समान पद के लिए एंपेनल्ड

 

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 5 IPS अधिकारियों को IG और IG समान पद के लिए एंपेनल्ड किया है।

इन अधिकारियों के नाम है:

महाराष्ट्र कैडर के 1997 बैच के IPS अधिकारी राजवर्धन, इसी बैच के तमिलनाडु कैडर के मोदक अभिन दिनेश, इसी बैच के ही उत्तराखंड कैडर के अमित कुमार सिन्हा और इसी बैच के हिमाचल प्रदेश के आनंद प्रताप सिंह।

इसी के साथ केरल कैडर के 2002 बैच के IPS अधिकारी गजुलावर्ती स्परंजन कुमार को भी आईजी पद के लिए एंपेनेल्ड किया गया है।