5 Lakh Reward On Absconding Terrorist : NIA की पकड़ से दूर फरार आतंकी पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित!

चौराहों-चौराहों पर लगे इस्तेहार!

1837

5 Lakh Reward On Absconding Terrorist : NIA की पकड़ से दूर फरार आतंकी पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित!

Ratlam : जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वाले दहशतगर्द का कनेक्शन रतलाम के दहशतगर्दो से मिलने पर रतलाम में छापामारी कर दहशतगर्द को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से एक फरार आतंकी फिरोज खान अभी तक NIA को चकमा दे रहा है, जिसके गिरफ्तारी से दूर होने की वजह से उस पर एनआईए ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है और शहर के गली मोहल्लों और चौराहों पर इस्तेहार चस्पा किए हैं।

बता दें कि जयपुर में ब्लास्ट करने के मंसूबों को लेकर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान मध्य प्रदेश की और से आ रही बोलेरो वाहन को रोका गया था और चैकिंग करने पर बोलेरो से 3 आतंकियों को पकड़ा था जो रतलाम के थे। उनसे बड़ी संख्या में विस्फोटक बरामद किया गया था। पकड़े गए आतंकियों की निशानदेही पर रतलाम से 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। जिनमें इमरान, जूबेर, अल्तमस और सैफुल्लाह थे। इस मामले में आतंकी फिरोज खान उसी समय से फरार चल रहा था जो आज भी NIA की पकड़ से दूर हैं यही कारण हैं कि फिरोज की गिरफ्तारी को लेकर NIA ने आतंकी फिरोज के फोटो शहर के गली मोहल्लों और चौराहों पर चस्पा किए हैं।