5 People Came Forward For Body Donation: देहदान के लिए आगे आए 5 लोग, मेडिकल कॉलेज को दिए सहमति पत्र

998

5 People Came Forward For Body Donation: देहदान के लिए आगे आए 5 लोग, मेडिकल कॉलेज को दिए सहमति पत्र

Ratlam : रतलाम मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बतौर प्रेक्टिस देह का होना बहुत जरूरी हैं।उसकी कमी के रहते विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल अनुभव में कमी आती हैं।इस कमी को दूर करने के लिए संभागीय अंगदान प्राधिकार समिति सदस्य एवं पूर्व क्षेत्रीय पार्षद ने अपने वार्ड शास्त्री नगर के रहवासियों से जब चर्चा की तो देखते-देखते 1 महिला और 4 पुरुषों ने देहदान करने पर सहमति जताई।संदर्भ में समाजसेवी गोविन्द काकानी ने सभी देहदान देने वालों के सहमति पत्र मेडिकल कॉलेज एनाटॉमी विभागाध्यक्ष राजेंद्र सिंगरोले को दे दिया गया।जहां से उन्हें देहदान परिचय पत्र मेडिकल कॉलेज डिन डॉ जितेंद्र गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया। जिन्हें काकानी ने सभी को घर पर जाकर सौंपें।

*देहदान के लिए आगे आए 5 लोगों के नाम*

IMG 20230520 WA0022

01-दिव्यांग देवेंद्र कपूर उम्र 58 वर्ष निवासी आनंद मंगल अपार्टमेंट राजपूत बोर्डिंग,दिव्यांग देवेंद्र कपूर के सेवा जज्बे ने अपने जीवन में दिव्यांगता को हरा दिया।जिन्होंने दिव्यांग होने के बावजूद भी 32 वर्ष तक प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में अध्यापन का कार्य किया।जो विगत 2 वर्षों से घर पर ही एकांत जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

02-साथ ही इन्हीं की माताजी श्रीमती संतोष उम्र 80 वर्ष ने भी देवेंद्र से प्रेरणा लेते हुए देहदान का संकल्प लिया हैं।03-कन्हैयालाल दवे उम्र 80 वर्ष निवासी राजस्व कॉलोनी जो कि कृषि विभाग से सेवानिवृत्त हैं उन्होंने भी देहदान का संकल्प लिया हैं।

04-कन्हैयालाल दवे की प्रेरणा से छोटे भाई रूपेश दवे उम्र 76 वर्ष ने भी देहदान का संकल्प लिया हैं।

05-राजेंद्र कुमार जैन उम्र 73 वर्ष निवासी न्यू रोड द्वारा भी देहदान का संकल्प लिया हैं।

बता दें कि देहदान करने वाले पांचों सदस्य शास्त्री नगर वार्ड के निवासी हैं।इसी प्रकार शहर के अन्य क्षेत्रों से भी देहदान के लिए मोबाइल पर सूचना प्राप्त होने पर घर जाकर उनके फॉर्म भर कर मेडिकल कॉलेज जमा किए जा रहे हैं।उनके परिचय पत्र बनने की प्रक्रिया जारी हैं।