5 Rare Yogas: जन्माष्टमी 2024 पर सालों बाद बने 5 दुर्लभ योग

186

5 Rare Yogas: जन्माष्टमी 2024 पर सालों बाद बने 5 दुर्लभ योग

इस बार 26 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. इस वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर कई वर्षों के बाद ऐसा संयोग बना है जो बहुत ही दुर्लभ है.

जन्माष्टमी का व्रत 26 अगस्त सोमवार को रखा जाएगा। हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. इस दिन लोग व्रत रखकर और बिना व्रत के भी बड़े उल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं.  सालों बाद इस पावन त्योहार के मौके पर 5 दुर्लभ योग बन रहे हैं। इस दिन जहां चंद्रमा के वृषभ गोचर से जयंती योग बन रहा है, वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग भी निर्मित हो रहा है।

साथ ही इस तिथि को रोहिणी नक्षत्र के साथ हर्षण योग का शुभ संयोग हो रहा है, जो रात में 10 बजकर 17 मिनट से आरंभ होगा। साथ ही अष्टमी तिथि पर शिववास योग भी बनेगा और गुरु-चंद्र की युति होने से गजकेसरी योग भी बन रहा है। इन शुभ योगों के महासंयोग होने से इस साल की जन्माष्टमी बेहद खास बन गई है, जो 5 राशियों के जातकों के लिए भाग्योदय का समय सिद्ध हो सकता है। आइए जानते हैं, ये 5 भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

मेष राशि

कृष्ण कृपा से मेष राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद अनुकूल है। नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में लोग आपकी प्रतिभा का लोहा मानेंगे। स्टूडेंट्स जातकों के लिए यह समय पढाई के लिए बेहद अनुकूल है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होंगे। हर प्रकार के बिजनेस में लाभ होने की संभावना है। नए व्यापारिक संबंध बनेंगे। लाइफ पार्टनर के साथ संबंध मजबूत होंगे। लव लाइफ में मधुरता आएगी

वृषभ राशि

नौकरीपेशा लोगों के जीवन में स्थिरता आएगी। कार्यक्षेत्र में आपका सम्मान बढ़ेगा। स्टूडेंट्स को अपने प्रोजेक्ट में सफलता मिलेगी। आमदनी भी हो सकती है। नए व्यापारिक अवसर प्राप्त होंगे। व्यापार में लाभ होने की संभावना है। लाइफ पार्टनर के साथ संबंध मधुर होंगे। लव लाइफ में रोमांच बढ़ेगा, बात शादी तक पहुंच सकती है। सामाजिक दायरा बढ़ेगा। नए लोगों से मुलाकात होगी।

सिंह राशि

आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। आपकी आमदनी में अच्छी वृद्धि होगी। स्टूडेंट्स परीक्षा में उनकी मेहनत के मुताबिक नंबर प्राप्त होंगे। व्यापार में नए व्यापारिक संबंध बनेंगे, लाभ होने की प्रबल संभावना है। नए लोगों से मुलाकात होने से व्यापार का विस्तार भी हो सकता है। प्रेम जीवन में मधुरता आएगी। जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे।

तुला राशि

तुला राशि के नौकरीपेशा जातकों को नौकरी में प्रमोशन हो सकता है। स्टूडेंट्स जातकों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा होगा। कारोबारियों को व्यापार में अच्छा-खासा मुनाफा होगा। लव लाइफ में पार्टनर की सलाह पर चलने से लाभ होगा। मैरिड जीवन में मधुरता आएगी। आप किसी मांगलिक गतिविधियों में जमकर भाग लेंगे। सामाजिक दायरा बढ़ेगा। आप किसी जरूरतमंद की सहायता करेंगे।

धनु राशि

नौकरी बदलने के इच्छुक लोगों को नए अवसर प्राप्त होंगे। नौकरीपेशा जातकों के काम का बोझ कम होगा। नया कार्यभार मिल सकता है। स्टूडेंट्स को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। एग्जाम में सफलता मिलेगी। कई स्रोत से धन लाभ के योग बन रहे हैं। अपना गाड़ी खरीदने का सपना पूरा होगा। साझेदारी के व्यापार में लाभ होगा। रुके हुए काम पूरे होंगे। जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे।

बचपन की सलौनी स्मृतियों से, तो कोई फुहार भिगो जाती है भाई-बहनों के सरस-पावन त्योहार पर 

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए प्रकाशित .

MP में जहां-जहां भगवान श्रीकृष्ण के चरण पड़े हैं, उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा- CM डॉ. यादव ने जन्माष्टमी पर्व पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं