5 Road Projects : इंदौर में आज 2300 करोड़ की 5 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

730

Indore : आज सोमवार को शहर में नेताओं का जमघट है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री इन आयोजनों में शिरकत करेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और CM इंदौर में 2300 करोड़ की लागत वाली 5 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और वन-वे साइड एमिनिटी का लोकार्पण करेंगे।
यह आयोजन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शाम को बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में नितिन गडकरी श्री नाना महाराज तराणेकर का 125 वां जन्मोत्सव प्रोग्राम में शामिल होंगे।
आज इंदौर को 2300 करोड़ की 5 सड़क परियोजना की सौगात मिल रही है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में CM शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 119 किमी लंबी 5 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही वे वन-वे साइड एमिनिटी का भी लोकार्पण करेंगे। इस प्रोग्राम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागरिक विमानन राज्यमंत्री डॉ वीके सिंह विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे।

इन परियोजनाओं का शिलान्यास
तेजाजी नगर से बलवाडा पर 4 लेन का निर्माण, इंदौर-राघोगढ़ पर 4 लेन का, राऊ सर्कल के 6 लेन फ्लाईओवर, डीपीएस-राउ सर्कल पर 6 लेन पर सर्विस रोड का पुन: निर्माण और तेजाजी नगर से बलवाड़ा खंड पर मौजूद सड़क का सुदृढ़ीकरण काम शामिल हैं।
इन सड़क परियोजनाओं से प्रदेश में आधारभूत ढांचे की तस्वीर बदलेगी। उद्योगों को नई दिशा मिलेगी, उद्यमी प्रदेश में और अधिक निवेश के लिए आगे आने की बात भी कही जा रही है। साथ ही इससे रोजगार के नए मौके बनेंगे और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। लोकार्पण की जा रही परियोजनाओं के तहत इंदौर खलघाट खंड NH-3 मॉडल पर वन वे साइड एमिनिटी का लोकार्पण किया जाएगा।