5 Star Hotel: भोपाल में लेक व्यू रेसीडेंसी की जगह बनेगी 5 सितारा होटल, लाभ में होगी हिस्सेदारी

93

5 Star Hotel: भोपाल में लेक व्यू रेसीडेंसी की जगह बनेगी 5 सितारा होटल, लाभ में होगी हिस्सेदारी

 

भोपाल: राजधानी भोपाल में पर्यटन विभाग द्वारा श्यामला हिल्स पर बनी सबसे पुरानी लेक व्यू रेसीडेंसी होटल का कायाकल्प किया जा रहा है।

बताया गया है कि लेक व्यू अशोका को फाइव स्टार होटल का रुप दिया जाएगा। साथ ही उसमें 150 कमरों की आक्यूपेंसी रहेगी और साथ ही एक हजार लोगों के लिए बैंक्विट हाल और कन्वेंशन हॉल बनाया जाएगा।

सात एकड़ में बने होटल लेक व्यू अशोका में वर्तमान में 42 कमरे है। इस पूरी होटल के कायाकल्प के लिए निजी निवेशकों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। पर्यटन निगम ने इसका टेंडर जारी कर दिया है और 31 मई को ये टेंडर खुलेंगे। श्यामला हिल्स पर स्थित होटल लेक व्यू अशोका को पूरी तरह गिराया जाएगा। इस होटल की पूरी इमारत को पहले एक मैदान में तब्दील किया जाएगा। इसके बाद यहां डेढ़ सौ कमरे बनाए जाएंगे। साथ ही एक हजार लोगों की बैठक क्षमता वाला कनवेंशन सेंटर, वेंकट हाल भी यहां बनाया जाएगा। पर्याप्त पार्किंग का इंतजाम यहां किया जाएगा।

टेंडर में बताया गया है कि इस होटल को बनाने के लिए वे आपरेटर ही प्रस्ताव दे सकेंगे जिन्हें पांच सितारा होटल को चलाने का पर्याप्त अनुभव हो। नए स्वरुप में बनने वाले होटल लेक व्यू अशोका को डीबीएफओटी मॉडल बिल्ड, फायनेंस, आपरेट और ट्रांसफर मॉडल पर तैयार कर साठ वर्ष के लिए डेवलपर को दिया जाएगा। इस अवधि में दस साल का इजाफा हो सकेगा। पर्यटन निगम ने इसके लिए आरएफपी जारी की है। इसके डेवलपमेंट, आपरेशन और मेंटेनेंस तथा मैनेजमेंट के लिए निजी निवेशक की मदद ली जाएगी। इस पांच सितारा होटल के संचालन से जो भी लाभ होगा उसमें पर्यटन निगम को कुल लाभ का तीन प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी मिलेगी। जो डेवलपर पूरे प्रोजेक्ट के लिए सर्वाधिक राशि खर्च कर बेहतर डिजाइन और बेहतर लाभ का प्रस्ताव देगा पर्यटन निगम उससे ही इस पांच सितारा होटल का निर्माण कराएगा। अगले तीन साल में इस नये पांच सितारा होटल को बनवाने का लक्ष्य पर्यटन निगम ने तय किया है।