CR ज्वेलर्स पर चोरी करने वाले मास्टरमाइंड सहित 5 चोर पकड़ाए, चोरी की ज्वेलरी बरामद! 

2250

CR ज्वेलर्स पर चोरी करने वाले मास्टरमाइंड सहित 5 चोर पकड़ाए, चोरी की ज्वेलरी बरामद! 

Ratlam : जिले के बड़ावदा नगर में बीती 3 व 4 जनवरी की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने व्यवसायी जगदीश तोषनीवाल की CR ज्वेलर्स दुकान की शटर उचकाकर व शोकेश का ताला तोड़कर उसमें रखे सोना-चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए थे।

व्यापारी द्वारा बड़ावदा थाने पर पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने बड़ावदा थाने पर अपराध क्रमांक 07/2024 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

IMG 20240719 WA0059

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर थाना प्रभारी बडावदा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर चोरों की तलाश में लगाया गया था।

पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 13 जुलाई 24 को सोने चांदी के जेवरात की चोरी का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए चांदी के कुछ जेवरात जिनमें 2 अंगुठीया, 1 जोड़ चांदी की पायजेब, चांदी की 2 चुडीयां, 1 चांदी का सिक्का, 1 जोड़ चांदी की बिछिया, 1 छोटा पेण्डल, 2 चांदी की अंगुठीया जिनकी कीमत 20 हजार रुपए हैं बरामद किया।

प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी

ओमप्रकाश (37) उर्फ नाना पिता रामचन्द्र निवासी सेठो की गली बड़ावदा एवम अर्जुन (34) पिता मोहनलाल चौहान जाति चर्मकार निवासी ग्राम रेवास थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा से उक्त चोरी के जेवरात के बारे में पुछताछ करने पर उन्होंने अपनी पहचान के ग्राम राजाखेड़ी निवासी संतोष कंजर द्वारा चांदी को गलवाने के लिये देना कबूला था।

पुलिस को मिली सूचना पर प्रकरण के फरार आरोपी संतोष कंजर व उसके साथी आरोपीगण की तलाश करते आरोपी संतोष 35 पिता मोहनलाल जाति कंजर उम्र निवासी ग्राम राजाखेड़ी थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम, रामलाल 25 पिता मुंशी जाति कंजर निवासी ग्राम उखेडिया थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम, फुन्दालाल 30 पिता जगदीश जाति कंजर निवासी ग्राम उखेडिया थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई ज्वैलरी-चांदी का गठ 700 ग्राम, सोने की कान की बालियां, सोने के मंगलसुत्र के मोती, सोने के नाक के काटे, सोने की कान की बालीयां जिनकी कीमत 1 लाख 80 रूपए हैं।

पकड़ाए आरोपी के पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड हैं, संतोष पिता मोहनलाल जाति कंजर निवासी ग्राम राजाखेड़ी के विरुद्ध 15 अपराध दर्ज हैं, फुन्दालाल पिता जगदीश जाति कंजर ग्राम उखेडिया थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के विरुद्ध 8 अपराध पंजीबद्ध हैं। रामलाल पिता मुंशी जाति कंजर निवासी ग्राम उखेडिया थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के विरुद्ध 2 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

आरोपियों को पकड़ने में हरीश जेजुरकर थाना प्रभारी बड़ावदा, उप निरीक्षक एमएल.बडोदिया, सउनि दीपक कुमार दीक्षित, अलेक्जेण्डर राय, राजेश पानोला, गोपाल सिंह की भुमिका रहीं।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी!

आरोपियों का रिमांड लेकर क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के बारे में पुछताछ की जाएगी।

 

हरिश जेजूरकर 

थाना प्रभारी बड़ावदा!