5 Working Days In A Week Will Continue;सरकारी दफ्तरों में सप्ताह में 5 कार्य दिवस आगे भी रहेंगे

510

5 Working Days In A Week Will Continue: सरकारी दफ्तरों में सप्ताह में 5 कार्य दिवस आगे भी रहेंगे 

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण और बचाव की दृष्टि से प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों में कार्य दिवस सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार) निर्धारित किए गए थे, यह आदेश अभी 31 मार्च 2022 तक प्रभावशाली है। राज्य सरकार ने आज एक आदेश जारी कर उक्त आदेश को अब 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया है।

 

5 Working Days In A Week Will Continue

नवाब रजा के यहां आयकर छापा