5 Year Old Child’s Request : स्कूल के पास शराब का ठेका, 5 साल का बच्चा पहुंचा हाईकोर्ट, यूपी सरकार से जवाब मांगा!

बच्चा बोला 'जज अंकल हमारे स्‍कूल के पास शराब का ठेका है, सारा दिन हुड़दंग होता है, हमारी मदद कीजिए!'

434

5 Year Old Child’s Request : स्कूल के पास शराब का ठेका, 5 साल का बच्चा पहुंचा हाईकोर्ट, यूपी सरकार से जवाब मांगा!

Kanpur : लोअर केजी क्लास का 5 साल का एक बच्चा सीधे इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के सामने पहुंचा। इस बच्चे ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई कि उसके स्कूल के पास शराब का ठेका है। शराबी सारा दिन पीकर हुड़दंग मचाते हैं जिससे हमारी पढ़ाई नहीं हो पाती। इस गुहार को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार करके हाईकोर्ट ने सुनवाई की और यूपी सरकार से तीन हफ्ते में जवाब मांगा।

इस बच्चे के स्कूल से सिर्फ 20 मीटर दूरी पर शराब का ठेका है। यह स्कूल कानपुर में चिड़ियाघर के पास स्थित आजाद नगर मोहल्ले में है। 5 साल का अथर्व दीक्षित आजाद नगर इलाके में स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में एलकेजी का छात्र है। नियम के मुताबिक सरकारी ठेका दिन में 10 बजे के बाद ही खुलना चाहिए। लेकिन, अक्सर यहां सुबह 6-7 बजे से ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है।

अगली सुनवाई 13 मार्च को
परिवार वालों ने अथर्व के कहने पर कानपुर के अफसरों से लेकर यूपी सरकार तक कई बार शिकायत की। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। दलील दी गई कि यह स्कूल 2019 में खुला है, जबकि शराब का ठेका करीब 30 साल पुराना है। इस पर अथर्व ने अपने परिवार वालों से मदद लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की। मामले की सुनवाई जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता और जस्टिस क्षितिज शैलेंद्र की डिवीजन बेंच में हुई। मामले की अगली सुनवाई 13 मार्च को फ्रेश केस के तौर पर होगी।