50 साल की उम्र में पहले बच्चे के पिता बने Apurva Agnihotri

776
Apurva Agnihotri

Apurva Agnihotri: 1997 में आई फिल्म ‘परदेस’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री ने बीते दिन अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. एक्टर एक्टिंग की दूनिया से दूर अपनी पर्सनल लाइफ को काफी इंजॉय कर रहे हैं. एक्टर का 50वां जन्मदिन उनके लिए बेहद खास इस दिन उन्हें जिंदगी का बेहद खूबसूरत तोहफा मिला. शायद जिसे जाहिर करने के लिए अपूर्व के पास शब्दों की काफी कमी होगी.

अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा सकलानी के घर किलकारियां गूंजी. ये जोड़ी माता-पिता बन गई है. शादी के 18 साल बाद दोनों को माता-पिता होने का सुख मिला है. इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने सभी फैंस के साथ अपनी सबसे बड़ी खुशी को शेयर किया है. इतना ही नहीं इस  कपल ने अपने चाहनेवालों को अपनी बेटी की पहली झलक भी दिखा दी है.

India vs Bangladesh Cricket Series: पहला वनडे मैच आज