50 Bedded Civil Hospital : तीस बिस्तर के बाद अब 50 बिस्तर का सिविल अस्पताल बनेगा

विधायक के प्रयासों से 9 करोड़ 51 लाख का अलॉटमेंट

533

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar : यहां के तीस बिस्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 64 ग्राम पंचायतों के मरीज इलाज कराने आते है।

इससे यह अस्पताल अब छोटा पड़ने लगा था। विधायक डॉ हीरालाल अलावा को जब इस संबंध में पता चला तो उन्होंने इस अस्पताल को 50 बिस्तर के अस्पताल में उन्नयन करने के प्रयास शुरू किए।

पूर्व में शासन ने उन्नयन के लिए 5 करोड़ 44 लाख की स्वीकृति दी थी। अस्पताल के लिए सेमल्दा रोड पर भूमि पूजन भी कर दिया गया था।

कमलनाथ सरकार बदलने के बाद यह योजना ठप हो गई।

लेकिन, विधायक ने विधानसभा में लगातार प्रश्न उठाकर आखिर तीस बिस्तर के अस्पताल को 50 बिस्तर के अस्पताल में उन्नयन करने का अपना संकल्प पूरा कर ही लिया।

उन्नयन के लिए 9 करोड़ 51 लाख की स्वीकृति मिल गई है। विधायक ने बताया कि निर्माण एजेंसी पीआईयू शीघ्र ही कार्य शुरू कर रही है।

इस अस्पताल के बनने से अब क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आने वाले मरीजों को यहां बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

यहां सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की पूर्ति भी की जाएगी।

विधायक के प्रयास से वर्तमान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे मशीन, 108 एंबुलेंस, दंत चिकित्सा के आधुनिक उपकरण और डॉक्टर आदि कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।

अब इस सबसे बड़ी तहसील की 64 ग्राम पंचायतों से आने वाले ग्रामीण किसी भी प्रकार की बीमारी के इलाज से वंचित नहीं रहेंगे।