MP के 50 कॉलेज 7 करोड़ से सवरेंगे , रंगाई-पुताई, मरम्मत से लेकर विद्युतीकरण होगा

50

MP के 50 कॉलेज 7 करोड़ से सवरेंगे , रंगाई-पुताई, मरम्मत से लेकर विद्युतीकरण होगा

 

भोपाल: प्रदेश के 50 महाविद्यालय 7 करोड़ रुपए से चकाचक होंगे। इस राशि से से रंगाई पुताई, मरम्मत से लेकर विभिन्न निर्माण कार्य कराए जाएंगे।

उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय के भवनों के रखरखाव के अंतर्गत विभागीय परिसम्पत्तियों का संधारण करने सात करोड़ रुपए से अधिक की राशि आवंटित की है। इनमें सभी प्राचार्यो को समयसीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ यह निर्माण करने को कहा गया है।

भोपाल के एमएलबी कॉलेज में भवन मरम्मत के लिए दस लाख 45 हजार रुपए आवंटित किए गए है। किरनापुर महाविद्यालय में सफेंदी प्लंबरिंग और इलेक्ट्रिकल कार्य हेतु पांच लाख रुपए दिए गए है। बालाघाट के कमला नेहरु शासकीय कन्या महाविद्यालय में गंथालय की मरम्मत और भवन के कक्षों का निर्माण पांच लाख रुपए से किया जाएगा। बुरहानपुर महाविद्यालय में खेल मैदान समतलीकरण, लाकिंग ब्लॉक रुफ शौचालय की रिपेयरिंग होगी। इसी तरह सतवास, आदर्श विज्ञान महाविऋालय ग्वालियर, कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय ग्वालियर अरोन, देपालनुपर के सरकारी कॉलेज, भेरुलाल पाटीदार शासकीय पीजी महाविद्यालय महू, पनाकर कॉलेज, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर, पोरसा, शहीद भगत सिंह पीजी कॉलेज पिपरिया, महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज गाडरवाड़ा, बनखेड़ी, कन्या महाविद्यासलय रीाव, राहतगढ़, कन्या कॉलेज सतना, विवेकानंद महाविद्यालय मैहर, मझगंवा सरकारी कॉलेज, कुरवाई और जटाशंकर त्रिवेदी पीजी कॉलेज बालाघाट सहित कुल पचास कॉलेजों में विभिन्न मरम्मत कार्य किए जाएंगे।