किसान दिवस पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा 51 युनिट रक्तदान किया
रतलाम: रतलाम जिले की जावरा तहसील के ग्राम कलालिया में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।यह आयोजन युवा समाज,सेवक युवा किसान के साथी गणों के सहयोग एवं जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती आभा शर्मा ने की।
यह शिविर पौष मास की अमावस्या पर आरोग्य प्रकोष्ठ जीवन रक्षक मेडिकल इक्यूपमेंट बैंक मानव सेवार्थ सम्पन्न किया गया।
बता दें कि अमावस्या पर बहुत से व्यक्ति दान पुण्य करते हैं,दान कई प्रकार के होते है। ‘‘दानों में दान रक्तदान जीवन दान’’ ग्राम कलालिया वासियों ने गर्भवती महिलाओं एवं दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के लिए रक्तदान कर एक सराहनीय कदम उठाया जो समाज के लिए मिसाल हैं।
आयोजित इस शिविर में ग्रामवासीयों के द्वारा 51 यूनिट रक्तदान किया गया।उक्त शिविर में शासकीय जिला अस्पताल की टीम व ब्लड बैंक के अधिकारी, कर्मचारियों का सक्रीय सहयोग रहा।साथ ही इन रक्तदाताओं द्वारा नेत्रदान के संकल्प पत्र भी भरें गए।
पर्यावरण को सुरक्षित रखने का भी संकल्प लिया व ग्राम कलालीया नशा मुक्त हो उसका भी संकल्प लिया।
पंचायत सचिव मातृशक्ति,युवा समाज सेवक,अन्य सामाजिक संगठन भारतीय किसान संघ जावरा तहसील अध्यक्ष,जन अभियान परिषद जावरा मानस सेवा समिति आदि का सराहनीय सहयोग रहा।