पुलिस कप्तान की नशे के विरुद्ध अब तक 56वी कार्रवाई

अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वाले दो ड्रग माफिया गिरफ्तार, करीब साढ़े चार लाख कीमत का माल जप्त

474

पुलिस कप्तान की नशे के विरुद्ध अब तक 56वी कार्रवाई

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट 

उज्जैन । पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल को “नशे का दुश्मन” कहा जाता है । ज़हरीली शराब, नशीली ड्रग, प्रतिबंधित दवाईयों सहित कई अवैध मादक पदार्थो का व्यापार करने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ल के निर्देशन में बड़ी करवाही की गई है । मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ल द्वारा अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वाले ड्रग माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया गया है । इसी के अन्तर्गत बड़ी करवाही करते हुए थाना प्रभारी महाकाल मुनेन्द्र गौतम, उपनिरीक्षक संजय यादव प्रभारी क्राइम ब्रांच, उप निरीक्षक प्रतीक यादव प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व में थाना महाकाल पुलिस एवं क्राईम ब्रांच उज्जैन की टीम को दो ड्रग माफियाओ को मय 45 ग्राम स्मैक पावडर व 17 ग्राम एमडी पावडर (ड्रग) के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष नशे के सौदागरो के विरुद्ध अब तक 56 कार्रवाई की जा चुकी है ।उन्होंने बताया कि थाना महाकाल पुलिस टीम को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति स्मैक पावडर व प्रतिबंधित एमडी पावडर की डिलीवरी करने हेतु लालपुर ब्रिज के नीचे खड़े है ।

मुखबिर द्वारा बताए स्थान लालपुर ब्रिज के नीचे से बताए गए हुलिए के दो लोगो को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया, उक्त दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 45 ग्राम स्मैक पाउडर, 17 ग्राम एमडी पाउडर (ड्रग) पकड़ाया। उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना महाकाल पर अपराध क्रमांक 689/22 धारा 8/21,22 स्वापक औषधि और मन प्रभावित पदार्थ अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 आरोपियों से करीब 4,20,000 (चार लाख बीस हजार रुपए) की कुल सामग्री बरामद की गई है, जिसमें▪️45 ग्राम स्मैक पावडर कीमती लगभग 2,50,000(दो लाख पचास हजार रूपए)।

▪️17 ग्राम एमडी पावडर (ड्रग) कीमती लगभग 1,70,000(एक लाख सत्तर हजार रूपए)।

▪️दो मोबाईल फोन।

▪️एक मोटर सायकल प्लेटीना।

 उक्त दोनों आरोपियो में से एक आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानो में हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट आदि के 10 प्रकरण दर्ज है। जबकि अन्य आरोपी अंतरराज्यीय ड्रग माफिया बताया जा रहा है।

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी महाकाल निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, क्राइम ब्रांच- उनि संजय यादव, साइबर सेल- उनि प्रतीक यादव, उप निरीक्षक जयंत डामोर, सउनि संतोष राव, प्रआर कुलदीप भारद्वाज, प्रधान आरक्षक कृपाशंकर सूर्यवंशी , प्रआर वीर सिंह, आर.देवेन्द्र पाण्डेय आर. संजय शर्मा, आर.बलराम, आर.कपिल राठौर, आर. जितेन्द्र पाटीदार, आरक्षक अंकित सिंह चौहान, आरक्षक अनीस मंसूरी, आरक्षक सुनील ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।