5G From This Month : एप्पल छोड़कर सभी एंड्रॉयड फोन में 5जी इसी महीने से!

इंटरनेट स्पीड से 20-30 गुना ज्यादा, क्लियर आवाज सुपर फास्ट कॉल कनेक्टिविटी 

797

5G From This Month : एप्पल छोड़कर सभी एंड्रॉयड फोन में 5जी इसी महीने से!

New Delhi : नवंबर में आईफोन को छोड़कर सभी कंपनियों के 5G इनेबल स्मार्टफोन में Airtel 5G का इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह घोषणा खुल भारती एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ गोपाल विट्टल ने की। उन्होंने कहा कि एपल के आईफोन को छोड़कर सभी 5जी स्मार्टफोन इस महीने के मध्य तक एयरटेल 5जी सेवाओं को सपोर्ट करना शुरू कर देंगे। एपल नवंबर के पहले सप्ताह में 5G सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगा और इसके सभी डिवाइसों को दिसंबर के मध्य तक एयरटेल 5G सेवाओं का समर्थन मिलने लगेगा।

विट्ठल ने कहा कि एयरटेल 4जी दरों पर 5जी सर्विस प्रदान कर रहा है, लेकिन अगले 6-9 महीनों में नेक्स्ट जनरेशन की सेवाओं के लिए मूल्य निर्धारण पर निर्णय लिया जाएगा। एयरटेल ने 6 अक्तूबर से देश में Airtel 5G Plus सेवा शुरू कर दी है। 5G Plus को पहले आठ शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में शुरू किया गया है। एयरटेल ने 5G Plus के साथ दावा किया है कि इसमें यूजर्स को वर्तमान इंटरनेट स्पीड से 20-30 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी। यूजर्स को कॉलिंग के दौरान क्लियर आवाज के साथ सुपर फास्ट कॉल कनेक्ट की सुविधा भी मिलती है।

CEO ने कहा कि सैमसंग के 27 5G स्मार्टफोन में से करीब 16 फोन में 5G सर्विस शुरू हो गई। बाकी के अन्य स्मार्टफोन यूजर्स भी 10 से 12 नवंबर तक 5G सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। वहीं वनप्लस के 17 स्मार्टफोन और वीवो के 34 स्मार्टफोन्स में 5G सर्विस शुरू हो गई है। साथ ही रियलमी के सभी 34 स्मार्टफोन यूजर्स को Airtel 5G की सुविधाएं मिल रही हैं। शाओमी के सभी 33 स्मार्टफोन और ओप्पो के 14 फोन में Airtel 5G का सपोर्ट मिल रहा है। साथ ही एपल के सभी 13 आईफोन में भी जल्द ही अपडेट जारी होने लगेगा।