5th Day of Bhojshala Survey : आज ASI की टीम दोपहर में पूजा के कारण 7.14 पर भोजशाला पहुंची!
धार से छोटू शास्त्रीं की रिपोर्ट
Dhar : विवादास्पद भोजशाला परिसर में एएसआई के सर्वे का आज पांचवा दिन है। मंगलवार को भोजशाला में हिंदू समुदाय हनुमान जी का पूजन करता है, इसलिए आज एएसआई की टीम ने रोज से पहले 7.14 पर भोजशाला परिसर में प्रवेश किया। जबकि, पिछले 4 दिन से सर्वे टीम 8 बजे के बाद ही परिसर पहुंचती है। अनुमान है कि आज भी पहले चरण का ही सर्वे होगा। परिसर में एएसआई की टीम एक साथ चार जगह काम कर रही है। आज सर्वे टीम भोजशाला में पिछले हिस्से में सर्वे करेगी।
सोमवार को चौथे दिन का सर्वे शाम करीब 6 बजे समाप्त हुआ। लगभग 8 घंटे टीम ने भोजशाला के अंदर और बाहर सर्वे किया गया। सोमवार को भोजशाला के बाहर फिर उत्खनन किया गया।
अब तक का सर्वे
भोजशाला परिसर को अंदर और बाहर से नापा गया। लम्बाई और चौड़ाई का मैजरमेंट मिलाया गया। भोजशाला के अंदर बाहर से मिट्टी के सेम्पल लिए गए। खुदाई करके निकाले गए पत्थरों के सेम्पल लिए गए। बताया गया कि इससे भोजशाला की उम्र का पता लगाया जा सकता है। सबूत लिए भोजशाला के अंदर मौजूद पत्थरों पर मौजूद कलाकृतियों कों रिकॉर्ड किया जा रहा है।
भोजशाला के बाहरी हिस्से में अभी तक 3 पांच से 6 फीट तक के गड्डे खोदे गए जिनमे से मिट्टी और पत्थर निकाले गए। सोमवार को भोजशाला के बाहर कमाल मौला मस्जिद तक मार्किंग की गई।