

केदारेश्वर घाट में युवक को लूटने वाले 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 2 आरोपी फरार!
Ratlam : गुरुवार को जिले के सैलाना थाने पर फरियादी सोहनलाल (25) पिता रामलाल निनामा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गुरुवार की रात्रि 10 बजे मैं अपनी मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स एमपी 43 डीएम 7583 से दलोट प्रतापगढ़ रोड से सैलाना होते हुए अपने घर ग्राम खानपुरा जाम्बु जा रहा था। तभी रास्ते मे ग्राम कोटडा केदारेश्वर घाट पर 5 से 6 लोग जो 2 मोटरसाइकिल लेकर रास्ते में खडे थे जिन्होंने मुझे रोक लिया और हथियार से मार-पीट करते हुए मेरी मोटरसाइकिल छीनकर भाग गए थे। पुलिस ने सोहनलाल की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 508/2024 धारा 310 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया था।
मामले में एसपी अमित कुमार के निर्देश पर एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सैलाना पृथ्वीसिंह खलाटे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। प्रकरण में पुलिस को मुखबिर से मिली सुचना पर आरोपी कृष्णपाल (19) पिता रामलाल मईडा निवासी ग्राम बारी कटूम्बी राजस्थान, राहुल (18) पिता दोलसिंह मईडा निवासी बारी कटूम्बी राजस्थान, विकास (20) पिता वागजी मईडा निवासी बारी कटूम्बी राजस्थान, गणेश (19) पिता बहादुर मईडा निवासी बारी कटूम्बी राजस्थान, कालूराम (20) पिता वसिया मईडा निवासी बारी कटूम्बी राजस्थान को गिरफ्तार कर घटना में लूटी गई मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 43 डीएम 7583 जप्त कर आरोपीयों से वारदात में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल जप्त की गई। प्रकरण का 1 आरोपी धर्मेंद्र (20) पिता बापू लाल मईडा दानपुर राजस्थान, राकेश (20) पिता भेरूलाल कटारा निवासी बाग तालाब दानपुर राजस्थान फरार हो गए।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 1 खटकेदार धारदार चाकु, 1 लोहे का हाथ में पहनने वाला पंच, 1 लोहे की चेन जिसमें ब्लेड लगी हुई है, 1 सिंदूरिया रंग का बेसबाल का डंडा, 1 बांस का डंडा एवं मोटरसाइकिल नंबर एमपी 43-डीएम 7583 व मोटरसाइकिल पल्सर जिसकी नम्बर प्लेट टूटी हुई है जिसका चैचिस नम्बर MD2A13 EX9RCB49458 एवं मोटरसाइकिल क्रमांक आरजे 03 बीएस 5288 एचएफ डिलक्स जप्त की!
आरोपियों को पकड़ने में रणजीत सिंह सिंगार थाना प्रभारी सरवन, शैलेन्द्र सोलंकी, गजपाल सिंह राठौर, विमल निनामा, पुष्कर धाकड़, नारायण मईडा, पवन खराड़ी, पृथ्वीसिंह खलाटे थाना प्रभारी सैलाना, उपनिरीक्षक आनंद बागवान चौकी प्रभारी धामनोद, सहायक उपनिरीक्षक हितेंद्र सिंह परिहार, हेमन्त जाट, अनिरुद्ध सिंह, नरेन्द्र सिंह, संदीप शेगावकर, मुकेश मेघवाल, फकीरचंद सोलंकी, तुफान भूरिया, कपिल लोहार, दिनेश पाटीदार, यशपाल धनगर तथा मनोहर की भूमिका रही।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, एसपी अमित कुमार-