बंधक बनाने वाले वायरल वीडियो मामले में 6 के खिलाफ मामला दर्ज, 5 गिरफ्तार

943

बंधक बनाने वाले वायरल वीडियो मामले में 6 के खिलाफ मामला दर्ज, 5 गिरफ्तार

छतरपुर: जिले के चंदला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचमपुर के मृतक उधा अहिरवार की 45 वर्षीय पत्नी सावित्री अहिरवार ने थाने में रिपोर्ट की थी जिसकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया था।

●यह था मामला..

उक्क्त मामले की पुलिस जाँच में पाया गया कि मृतक ऊधा अहिरवार का लड़का शंकर अहिरवार राजस्थान से कल्लन अहिरवार निवासी ग्राम पीरा थाना लवकुशनगर जिला छतरपुर की लड़की को अपने साथ भगा ले गया था। जिसकी रिपोर्ट लड़की के पिता ने राजस्थान में की थी। और इसी बात पर लड़की के परिवार वालों (झंडू अहिरवार, सरिया अहिरवार, गनेशा अहिरवार, रामनरेश अहिरवार, कल्लन उर्फ राजू अहिरवार, सूरजराज अहिरवार) द्वारा मृतक उधा अहिरवार को 2 मार्च 2023 को बंधक बनाकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था जिसे कि 3 मार्च की शाम को छोड़ा गया जहां इसी बात पर मृतक ने 4 मार्च 2023 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतक की पत्नी की रिपोर्ट और पर जांच के बाद थाना चंदला में मामला दर्ज किया गया था।

●यह हुए गिरफ्तार..

उक्क्त पूरे मामले में पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से दबिश देकर मुख्य आरोपी..

1)राजू उर्फ कल्लन अहिरवार पिता गेहरू निवासी पीरा थाना लवकुशनगर,
2) सूरज पिता राजू अहिरवार निवासी पीरा थाना लवकुशनगर,
3) झंडू अहिरवार पिता हुमना निवासी पंचमपुर,
4) सरिया अहिरवार पिता हुमना निवासी पंचमपुर अहिरवार,
5) गणेश अहिरवार पिता परसदवा निवासी पीरा थाना लवकुशनगर, को गिरफ्तार कर लिया गया है।