अंको का सट्टा करते 6 सटोरिए पकड़ाए, 2540 रुपए जप्त!

583

अंको का सट्टा करते 6 सटोरिए पकड़ाए, 2540 रुपए जप्त!

 

Ratlam : शहर की माणकचौक थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गडरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार को बाजना बस स्टेंड, मोमीनपुरा, मांडली व धानमण्डी में दबीश देकर अवैध रूप से सट्टा करने वाले सटोरीए लोकेश (28) पिता जगदीश दर्जी निवासी प्रितम नगर, गुड्डु (38) पिता बाबु निनामा निवासी बावडी थाना शिवगढ़, मोहम्मद रफीक (52) उर्फ बीच्छू पिता अब्दुल रहमान निवासी 73 राजेन्द्र नगर, रउफ (30)पिता मोहम्मद रफीक खान निवासी कसाई मण्डी हाट रोड, भेरुलाल (28) पिता रुघनाथ निनामा निवासी ग्राम नंदलई, अमित उर्फ संतोष (38) पिता राधेश्याम राठौर निवासी 27 हिम्मतनगर को गिरफ्तार करते हुए

पुलिस ने सटोरियों से 2540 रुपए तथा सट्टा करने की सामग्री जप्त करते हुए आरोपियों पर अपराध क्रमांक 643/24, 644/24 ,645/24, 646/24, 647/24, 648/24, धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम का पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया।

सट्टा संचालन करने वाले आरोपी रफीक पिता गफुर घोसी निवासी मांडली मोमीनपुरा व गोलु गवली निवासी बाजना बस स्टेंड फरार हो गए हैं पुलिस जिसकी तलाश में जुटी है। सटोरियों को पकड़ने में उपनिरीक्षक प्रवीण वास्कले , उपनिरीक्षक एपी सिंह, सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, रमेश चौहान, चीता पार्टी के रणवीर सिंह, गोविंद गेहलोद, चन्द्रशेखर, अविनाश मिश्रा की भूमिका रहीं।