CMO’s Transferred: 6 CMO के तबादले

2021

CMO’s Transferred: 6 CMO के तबादले

 

भोपाल: राज्य शासन ने आज 6 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

डोंगर परासिया जिला छिंदवाड़ा के सीएमओ दिनेश वाघमारे को मलाजखंड जिला बालाघाट, प्रमिला ठाकुर कन्नौद जिला देवास से डीकेन जिला नीमच, रामदयाल अहिरवार सीएमओ राहतगढ़ जिला सागर से सीएमओ गुन्नौर जिला पन्ना, नीलम चौहान सीएमओ पाटन जिला जबलपुर से नरसिंहपुर, श्रीकांत पाटर सीएमओ तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर से सीएमओ करेली नरसिंहपुर और नीरज श्रीवास्तव सीएमओ आमला जिला बैतूल से नगर परिषद रेहटी जिला सीहोर पदस्थ किया गया है।

IMG 20240215 WA0049

इस संबंध में राज्य के नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन अधिकारियों को एक ही स्थान पर 3 वर्ष अथवा गृह जिले में पदस्थ होने के कारण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार स्थानांतरित किया गया है।