सरकारी विभागों के विधायी प्रस्तावों का परीक्षण करेंगे CS और ACS समेत 6 IAS अधिकारी 

220

सरकारी विभागों के विधायी प्रस्तावों का परीक्षण करेंगे CS और ACS समेत 6 IAS अधिकारी 

भोपाल:राज्य शासन के सरकारी विभागों के विधायी प्रस्तावों का परीक्षण अब CS वीरा राणा,जलसंसाधन और नर्मदा घाटी विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा सहित 6 IAS अधिकारी करेंगे। इसके लिए राज्य शासन ने एक वरिष्ठ सचिव समिति का गठन किया हैं।

 

इस समिति में मुख्य सचिव वीरा राणा,अपर मुख्य सचिव,नर्मदा घाटी विकास /जल संसाधन डॉ. राजेश राजौरा के अलावा प्रमुख सचिव, गृह, संजय दुबे, प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास, नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन, मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव, वित्त, मनीष सिंह, सचिव, विधि एवं विधायी कार्य धर्मपाल सिंह शिवाच, वरिष्ठ सचिव समिति में होंगे। प्रदेश में लगी आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान यह समिति सारे विधायी प्रस्तावों का परीक्षण करके इन्हें सहमति देने की अनुशंसा करेगी।